दोस्तों आज के इस ब्लॉक पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि आप सोशल शेयर बटन कैसे लगा सकते हैं वो भी बिना plugin को इस्तेमाल किए हुए। जैसा कि आपको भी पता है कि सोशल शेयर बटन लगाने के लिए अगर हम किसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा वेबसाइट धीमा हो जाता है जिसके कारण हमारा साइट का ट्रैफिक बहुत काम आता है। तो लिए हम लोग शेयर बटन को कैसे लगाएंगे इसे देखते हैं।
social share button plugin wordpress
दोस्तों वैसे तो सोशल शेयर बटन के लिए बहुत सारे plugin है जो प्रमुख हैं उनका नाम मैं आपको बता रहा हूं।
Top 5 plugin for social share button and floating WhatsApp button
1. Social Share, Social Login and Social Comments Plugin – Super Socializer
यह प्लगइन अभी तक का सबसे बेहतर प्लगइन है जो की 2025 तक काम करेगा फ्री ऑफ कास्ट है और इसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक ला सकते हैं।
2. Social Sharing Plugin – Sassy Social Share
दोस्तों यह सोशल शेयर plugin काफी शानदार है और इसका परफॉर्मेंस भी हमने जांच किया है बहुत अच्छा परफॉर्मेंस है। इसका और इसमें आपको आपका वेबसाइट का लिंक कॉपी करने का भी ऑप्शन मिलता है दोस्तों इस प्लगइन का रिव्यू बहुत अच्छा है
3. Social Media Share Buttons & Social Sharing Icons
अभी तक का सबसे बेहतर plugin सोशल मीडिया शेयर बटन लोगों है दोस्तों इसका रिव्यु भी बहुत अच्छा है। और इसका डाउनलोड भी लगभग 1 लाख से अधिक हो चुका है। तो आप इसे भी अपना सोशल शेयर बटन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Social Share Icons & Social Share Buttons
दोस्तों इस प्लगइन का सबसे खास बात यह है कि आप इस plugin का इस्तेमाल अपने WhatsApp floting button के लिए कर सकते हैं तो आप इसमें अपना बिजनेस भी कर सकते हैं साथ में इसमें आप चैट बटन भी लगा सकते हैं।
5. AddToAny Share Buttons
दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपने वेबसाइट का लिंक कॉपी हो और आपका वेबसाइट का ट्रैफिक बिना रुके और परफॉर्मेंस भी ना रुके तो यह प्लगइन भी आपके लिए बेस्ट है आप इस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं अपने सोशल शेयर बटन को लगाने के लिए।
Social share button without using any plugin
आज का यह ब्लॉक पोस्ट सिर्फ इसी पर आधारित है कि आप अपना सोशल शेयर बटन बिना किसी प्लगइन का इस्तेमाल किए हुए कैसे लगा सकते हैं अब आपके यहां से ध्यान से समझना होगा जैसे-जैसे इस पोस्ट में बताया गया वैसे-वैसे आपको करना है तभी आप कर पाएंगे तो लिए बिना प्लगइन का सोशल शेयर बटन कैसे लगाते हैं उसके बारे में जानते हैं।
बिना Plugin के सोशल शेयर बटन लगाने के प्रमुख तरीके निम्नलिखित इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको ads inserter plugin को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करें।
- कॉपी किए हुए लिंक को किसी भी ब्लॉक में चिपका दें।
- चिपका देने के बाद आप सोशल मीडिया यूआरएल को चेंज कर दें।
- बस कुछ समय इंतजार करें उसके बाद आपकी साइट पर ऑटोमेटिक यह बटन देखने शुरू हो जाएंगे।
कोड डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें:-