GAYA college Gaya: अच्छे अटेंडेंस के लिए बच्चों को मिलेगा सम्मान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दरअसल गया कॉलेज में मंगलवार 17 दिसंबर 2024 के दिन शिक्षा शास्त्र विभाग(B.Ed) ने अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज और शिक्षा विभाग के शिक्षक को द्वारा आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गया कॉलेज गया का शिक्षा शास्त्र विभाग ही नहीं बल्कि राज तथा देश के नाम चिन्ह और आदर्श शिक्षण संस्थानों में से एक है। गया कॉलेज गया उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है।

छात्रों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करना हुआ गुणवत्ता शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें सैद्धांतिक व प्रायोगिक रूप से शिक्षक कौशलों व जीवन कौशलों के माध्यम से एक आदर्श शिक्षक बनना ही हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र में अच्छे उपस्थित रखने वाला तीन विद्यार्थी को विभाग की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि बहुत जल्द ही इस विभाग में नए भवन का निर्माण किया जाएगा इसके लिए मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही को धन्यवाद दिया।

इन बच्चों को अच्छी उपस्थिति के कारण मिलेगा सम्मान

प्राचार्य ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने शिक्षा शास्त्र विभाग के आठवां स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन बी. एड. द्वितीय वर्ष के छात्र अमित कुमार व कुमारी अनीशा, कार्यक्रम समन्वयक सह सहायक प्राध्यापिका डॉ. आर. एन. प्रियदर्शिनी, सहायक प्राध्यापक अमरेंद्र कुमार, डॉ. मोहम्मद सदरे आलम, निखत परवीन, अजय शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। बी. एड. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का परिचय देते हुए विभाग सजावट का कार्य किया। वहीं बी. एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों समेत कर्मचारी अश्विनी कुमार, मुजाहिद इमाम, ताजबर नाज, विकास कुमार, साबिर अली आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार ने किया।

See also  बिहार पुलिस का रिजल्ट अभी आया है जल्दी से देखे अपना रिजल्ट | Bihar police result out

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top