Physics Wallah

UPSSSC: 2702 पदों पर आई बंपर बहाली। ऑनलाइन आवेदन अभी करें।

upsssc junior assistant,upsssc junior assistant classes,junior assistant,upsssc junior assistant exam date 2024,junior assistant exam date,upsssc junior assistant exam date,upsssc junior assistant vacancy 2024,upsssc junior assistant new vacancy 2024,upsssc junior assistant 2024,upsssc junior assistant previous year paper,junior assistant 2024,upsssc junior assistant 5512,upsssc junior assistant mock test,junior assistant mock,juniyer assistant

दोस्तों अगर आप भी अप UPSSSC की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें एक बार फिर से उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर अस्सिटेंट के पदों पर 2702 पोस्ट निकाली है।

इस पोस्ट में आपको फार्म अप्लाई करने से लेकर आवेदन के प्रिंट और तक पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

UPSSSC में किस प्रकार की बहाली आई है ?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर 2702 पोस्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार इसके ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

अंतिम तारीख क्या है ?

अगर बात करें UPSSSC में जूनियर अस्सिटेंट पदों पर बहाली की तो इसका शुरुआत 23 दिसंबर से होगा अर्थात आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से प्रारंभ की जाएगी और आवेदन 22 जनवरी 2025 तक होगी।
अर्थात आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 तक है।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा ?

Junior Assistant पदों पर बहाली के लिए आवेदन शुल्क ₹25 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क सभी प्रकार के जातियों (General /OBC/ST/SC) पर सामान शुल्क लगाया गया है।

इन्हें भी देखें:-

UPSSSC में आयु सीमा क्या है ?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जूनियर अस्सिटेंट पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 40 साल तक है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में छूट दी गई है। परंतु इसमें उम्मीदवार को अपनी जाति प्रमाण पत्र दिखानी होगी उपरांत इसके, उसे आयु में छुटकारा मिल सकता है।

UPSSSC में जूनियर अस्सिटेंट पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

अगर आप उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जूनियर अस्सिटेंट पदों पर बहाली के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12वीं पास करना होगा। इसके साथ-साथ आपके पास UPSSSC द्वारा आयोजित UPSSSC PET 2023 एग्जाम का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है ?

एक जूनियर असिस्टेंट की नौकरी तीसरे लेवल की नौकरी होती है। जूनियर असिस्टेंट की सैलरी 21700 से लेकर 69000 प्रति माह तक हो सकती है।

UPSSSC में जूनियर असिस्टेंट के लिए अप्लाई कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई जूनियर अस्सिटेंट पदों की बहाली के लिए सबसे पहले उसके ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.iupsssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आप वहां अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मांगी गई डीटेल्स ठीक से भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाता है।
  • अब पुण: डैशबोर्ड में लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी को ठीक से भरकर apply for final submit button पर क्लिक कर दें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसे प्रिंट आउट करके रख ले।

मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर इसी प्रकार से किसी भी बहाली से संबंधित खबरें चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share the Post:

Join Our Newsletter

Scroll to Top

Don't Miss Important Updates

Join my Whatsapp Group for latest information ℹ  and Updates

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now