विद्या लक्ष्मी योजना,प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना,पीएम विद्या लक्ष्मी स्कीम,पीएम विद्या लक्ष्मी योजना,विद्या लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन फॉर्म,पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना,विद्या लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2019,विद्या लक्ष्मी पोर्टल,पीएम विद्या लक्ष्मी लोन,विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम,विद्यालक्ष्मी योजना,प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम,प्रधानमंत्री विधा लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना,प्रधानमंत्री शिक्षा योजना,शिक्षा लोन योजना

विद्या लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाले 10 लाख का फ्री लोन को चुकाने की जरुरत नही

अगर आपकी भी मंशा है हायर एजुकेशन प्राप्त करने की तो आप पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के द्वारा आप 10 लाख तक लोन ले सकते हैं वो भी बिना गारंटर का। दोस्तों जैसा कि हर ब्लॉक पोस्ट की तरह मैं आपको हमेशा एक अच्छी जानकारी देता हूं और यह ब्लॉक पोस्ट भी कुछ इसी प्रकार से एक रोचक जानकारी आपके सामने लाने का प्रयास किया है।

अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आपके यहां पैसा की अभाव है तो आप प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी  लोन योजना के तहत आप 10 लाख का लोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी करंट का और इतना ही नहीं आपको 7.5 लाख रुपए तक भारत सरकार क्रेडिट गारंटी देता है।

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना एक प्रकार गरीबछात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का कार्यक्रम है, जिसके तहत भारत के किसी भी बच्चे को जो की हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें 10 लाख का लोन मिलता है। इस लोन में 75% क्रेडिट गारंटी होती है यानी अगर स्टूडेंट लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक को 75% पैसा सरकार चुकाएगी।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कौन-कौन लोग आ सकते हैं ?

विद्या लक्ष्मी योजना के तहत भारत के हर राज्य के छात्र आ सकते हैं। माना यह जा रहा है कि इस योजना के दायरे में देश के लगभग 22 लाख से ज्यादा छात्र आ सकते हैं। इस योजना के तहत 4.5 लाख सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को पूरे ब्याज पर सब्सिडी भी दिया जाएगा। इसके साथ ही ₹8 लाख के वार्षिक कमाई करने वाले परिवार के बच्चों को 10 लख रुपए तक लोन पर 3% इंटरेस्ट सब्सिडी दी जाएगी।

List of Banks Registered on Vidya Lakshmi Portal

विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर पंजीकृत बैंकों की सूची

Get Pdf

विद्या लक्ष्मी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 38 बैंक पंजीकृत हैं। विद्या लक्ष्मी के पोर्टल पर पंजीकृत बैंकों की सूची यहाँ दी गई है। छात्र इन बैंकों द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. Abhyudaya Cooperative Bank Limited
  2. Andhra Pragathi Grameena Bank
  3. AXIS BANK
  4. Bank of Baroda
  5. Bank of India
  6. Bank of Maharashtra
  7. Canara Bank
  8. Central Bank of India
  9. Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
  10. CITY UNION BANK LIMITED
  11. Dombivli Nagari Sahakari Bank Limited
  12. Federal Bank
  13. GP PARSIK BANK LTD
  14. HDFC Bank
  15. ICICI Bank
  16. IDBI Bank
  17. The South Indian Bank LTD
  18. UCO Bank
  19. Union Bank of India
  1. IDFC First Bank
  2. Indian Bank
  3. Indian Overseas Bank
  4. Jammu and Kashmir Bank Limited
  5. Karnataka Bank Limited
  6. Karnataka Gramin Bank
  7. Karnataka Vikas Grameena Bank
  8. Karur Vysya Bank
  9. Kerala Gramin Bank
  10. Kotak Mahindra Bank
  11. New Indian Cooperative Bank Limited
  12. Punjab and Sindh Bank
  13. Punjab National Bank
  14. Rajasthan Marudhara Gramin Bank
  15. RBL Bank Limited
  16. State Bank of India
  17. Tamilnad Mercantile Bank Limited
  18. The Kalupur Commercial Co Op Bank LTD
  19. Yes Bank

इसे भी पढ़े :-


घर बैठे विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं विद्यालक्ष्मी योजना के तहत घर बैठे लोन प्राप्त करना तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को पालन करके घर बैठे आवेदन कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले विद्यालक्ष्मी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इस लोन से संबंधित सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
  • इस योजना से जुड़ी दस्तावेजों के बारे में गहन चिंता करें।
  • उसके बाद अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें।
  • जो भी जरूरी जानकारी है उसे ठीक से भरे और रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • अब अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद अप्लाई लोन पर क्लिक करें।
  • लोन स्कीम के मुताबिक ही अप्लाई करें।

दोस्तों इन प्रक्रिया को पालन करके आप 10 लाख का लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं लिए आप जानते हैं कि इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज जमा करने होंगे।

विद्या लक्ष्मी योजना vidya lakshmi education loan,pm vidya lakshmi yojana,pm vidya lakshmi yojana kya hai,vidya lakshmi,pm vidya lakshmi scheme,pm vidya lakshmi education loan,vidya lakshmi portal,vidya lakshmi yojana,vidya lakshmi education loan form filling,vidya lakshmi education loan 2024,vidya lakshmi loan,vidya lakshmi scheme,vidya lakshmi loan application,vidya lakshmi portal education loan,vidya lakshmi education loan apply online

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर बात करें इस योजना में जरूरी दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे इस विषय की तो सबसे पहले आपको अपना पारिवारिक आय ध्यान देने की जरूरत है उसके बाद निम्नलिखित दस्तावेज के बारे में जरूर सोचें-

आपको आधार कार्ड देना होगा। स्थाई पता प्रमाण पत्र देना होगा।
आय प्रमाण पत्र देना होगा। कॉलेज का पहचान पत्र।
पारिवारिक आय का एफिडेविट। आवासीय प्रमाण पत्र।

विद्या लक्ष्मी योजना से क्या लाभ होगा ?

इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ उन परिवारों को होगा जिनका सालाना आय 5 लाख से कम है। वैसे परिवार को 75 परसेंट के क्रेडिट गारंटी मिलती है अर्थात अगर आपके पास पैसे नहीं है तब सरकार आपको 7.5 लाख रुपया लोन माफ कर देगी। बैंकों से सीधे इस योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने में मदद मिलती है। इसमें 7 लाख नए स्टूडेंट को भी स्कॉलरशिप मिल सकता है।

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के तहत शामिल कॉलेज का नाम एवं उनका लिस्ट।

दोस्तों इस योजना के अंतर्गत कुल 860 इंस्टिट्यूट शामिल होंगे। और ऐसे सभी सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट शामिल होंगे जिनकी रैंकिंग एनआईआरएफ में टॉप 100 में है। राज्य और केंद्र सरकार के सभी इंस्टिट्यूट भी शामिल होंगे जिनकी रैंकिंग 100 से 200 के बीच में है।

Vidya Lakshmi portal college list pdf

Get Pdf

    1. St. Stephen’s College, Delhi
    2. Loyola College, Chennai
    3. Shri Ram College of Commerce (SRCC), Delhi
    4. Hansraj College, Delhi
    5. Presidency College, Kolkata
    6. Miranda House, Delhi
    7. Lady Shri Ram College for Women, Delhi
    8. Acharya Narendra Dev College, Delhi
    9. Fergusson College, Pune
    10. Madras Christian College (MCC), Chenna

pradhan mantri vidya lakshmi yojana

Loan amount

  • Minimum :- 4.5 lakh
  • Maximum:- 10 lakh
Loan Process 

  • Fully online
  • Also offline by bank

Vidya Lakshmi portal courses list

Undergraduate (UG) Courses:-

  • Engineering (B.Tech, BE)
  • Medical (MBBS, BDS)
  • Law (LLB)
  • Management (BBA, BMS)
  • Science (B.Sc, Nursing, etc.)
  • Commerce (B.Com, BBA, etc.)
  • Humanities (BA, BA Honors, etc.)
  • Design (B.Des, Fashion Designing, etc.)
  • Architecture (B.Arch)
  • Agriculture (B.Sc Agriculture)
  • Pharmacy (B.Pharm)
Vocational and Skill Development Courses:

  • Nursing Courses
  • Hospitality
  • Tourism Management
  • IT and Software Development
  • Animation and Multimedia
  • Interior Designing
  • Electrician and Plumbing
  • Design
  • Liberal Arts
  • Business Administration
  • Computer Science
Important Link for pm loan Scheme 
Apply for loan Click Here
Know your loan status Click Here
Join my Telegram group Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top