Bihar Bakri Palan Yojana: बकरी लोन योजना के तहत इन लोगों को सरकार दे रही है 60% सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों अगर आप भी एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अगर आप भी चाह रहे हैं कि कोई ऐसा बिजनेस करें जिसमें सरकार आपकी मदद करें तो यह बकरी लोन योजना आपके लिए सर्वोत्तम है।

बिहार बकरी लोन योजना एक ऐसी योजना है जहां मध्यम वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को बकरी पालन करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। बकरी लोन योजना के तहत समेकित बकरी, भेड़ विकास योजना अंतर्गत राज्य में बकरी विकास के लिए गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों के बीच उन्नत नस्ल के तीन प्रजनन योग बकरी अनुदानित दर पर वितरण किया जाना है।

बकरी लोन योजना का उद्देश्य गांव समाज में निम्न जाति को बढ़ावा देना है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में काम बच्चे देने वाली बकरियां को बदलकर अधिक बच्चे देने वाली बकरियां को लाना है। इसके लिए सरकार प्रत्येक बकरी का ₹5000 अपनी तरफ से भुगतान करेगी।

बिना मोटेशन के इस प्रकार करवायें सर्वे

General टिकट बुकिंग के लिए गाइड

गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का भारत क्यों कर रहा था प्रयास

प्रमुख लाभ जो बिहार बकरी पालन द्वारा किसानों को होगा

  • राज्य में बकरी बकरा उत्पादन की मात्रा बढ़ जाएगी जिससे लोगों को मांस सस्ते में मिलना प्रारंभ हो जाएगा और अन्य जंतु में नियमित प्रोटीन की उपलब्धता में वृद्धि आएगी।
  • उन्नत नस्ल के बकरी या बकरा के उत्पादन में राज्य की आत्मनिर्भरता बहुत कम आने वाली है अर्थात बिहार अपने खुद के दम पर उन्नत किस्म के नस्ल है वाले बकरी को तैयार कर सकता है।
  • इस योजना से मांस तथा प्रोटीन में उपलब्धता के साथ-साथ रोजगार में भी वृद्धि आएगी यह लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
See also  Digital Condoms: The Next Step in Health Technology

10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा ?

प्यारे साथियों अगर आप जानना चाहते हैं कि 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा तब आपके लिए पूरी योजना को समझना बेहद जरूरी है। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि एक बकरी के लिए सरकार ₹5000 देती है अर्थात अगर आप 10 बकरी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको 10 बकरी के लिए ₹50000 लोन मिल सकते हैं।

बकरी पालन करने पर कितना सब्सिडी तथा खर्च आएगा ?

दोस्तों अगर आप बकरी पालन की खर्च की बात कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपको ज्यादा कुछ लगाने की जरूरत नहीं है।
आप गांव समाज में से कम से कम 5 – 10 बकरी को उठा लीजिए जिसका मार्केट दाम लगभग 500 से 1000 के बीच की हो अर्थात आपको बकरी पालन करने में लगभग कुल 50 से ₹60000 खर्च आएगा।

वही सब्सिडी के बात करें तो आपको 90% सब्सिडी मिलेगा जो भी आप इन्वेस्ट किए होंगे इसका अर्थ यह है कि अगर आपने इस बिजनेस के लिए ₹100000 लगाया है तो आपको सब्सिडी के रूप में ₹90000 मिल जाएंगे।

[quick_download_button title="Download" color_bg="#ffc107" open_new_window="true" wait=15 msg="Please wait 15 seconds" url_external="https://physicswallaha.com/"]

बकरी पालन के लिए कितना पैसा चाहिए ?

बकरी पालन के लिए ज्यादा पैसा की जरूरत नहीं है बस छोटा सा रकम में काम हो सकता है। दोस्तों अगर आप सचमुच में बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो शुरुआती में आप 50 से ₹60000 लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं बाद में आपकी तरह की अगर बढ़ती है तो आप अपना तरह की के अनुसार इसमें पैसे यानी इन्वेस्टमेंट की मात्रा को बढ़ते जाएगा।

See also  pariksha pe charcha 2025 registration link | PM मोदी से मिलने का सबसे आसान तरीका बस अप्लाई करें

बकरी पालन   कैसे शुरू करें ?

यह एक गंभीर समस्या है अगर आप इस कार्य को करने की ठान लेते हैं तो कुछ जिम्मेदारियां हैं जिन्हें आपको निभाना पड़ेगा। बिहार में बकरी पालन शुरू करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार करें :-

  • बकरी पालन करने के लिए सबसे पहले आपको एक उपयुक्त स्थान का चुनाव करना चाहिए
  • उपयुक्त स्थान चुने जाने के बाद आप उसे स्थान को ठीक से घेर दें तथा कुछ स्थान पर घास लगवा दें।
  • सारा कुछ तैयार हो जाने के बाद आप गांव से जाकर वैसी बकरी को खरीदे जो अभी सस्ती में आ रही है।
  • आपको लगभग ऐसी 5 से 10 बकरी खरीदनी पड़ेगी जिसमें आपका खर्चा लगभग 30 से 40000 के बीच आएगा।
  • और फिर अपने बकरी को ध्यान पूर्वक सेवा करते रहे और यहां से आपका बकरी पालन का कार्य प्रारंभ होता है आप इस तरीके को अपना कर आप बकरी पालन कर सकते हैं।

बकरी पालन योजना बिहार 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप सब कुछ जान चुके हैं और आप मन बना चुके हैं कि हमें आवेदन देना है और बकरी पालन का विकल्प को चुनना है तो अब मैं आपको मार्गदर्शित करता हूं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बकरी पालन योजना का सरकारी वेबसाइट पर आना होगा।

Bihar bakri plan loan scheme

इस वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आपको आवेदन देना होगा या फिर आप यहां से ऑफलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं जिसके लिए फार्म नीचे दिया गया है।

See also  BPSC: नही लागू होगा Normalization System

Bihar Bakri Palan Yojana: बकरी पालन योजना के तहत इन लोगों को सरकार दे रही है 60% सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन

योजना का नाम बिहार बकरी लोन यजना
आवेदन की पत्रता  अनुसूचित जाति जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा जाति तथा सामान्य वर्ग क लोग
योजना की राशि ढाई लाख रपया
 मिलने वाला सब्सिडी कुल लागत का 90 प्रतिशत
आवेदन की अवधि   एक माह के भीतर
आवेदन के लिए क्लिक करें Click here
PWNSAT result General टिकट बुकिंग के लिए गाइड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top