How to apply for the PM internship scheme?

How to apply for the PM internship scheme?registration online | official website

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि PM internship scheme के तहत मिल रही सभी युवाओं को ₹5000 का महीना का लाभ आपको कैसे मिलेगा इस ब्लॉग पोस्ट में यह भी जानने को मिलेगा कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है यह कैसे भरा जाता है इसकी क्या योग्यता है इसमें 5000 की राशि आपको कैसे मिलेगी तमाम प्रकार की जानकारी इस योजना से संबंधित सब कुछ आज आपके इस वीडियो में मिलेगा तो दोस्तों मेरा नाम है अमित राज अमृत और इस वीडियो को अगर आप अंत तक देखते हैं तो इस योजना से संबंधित जितने भी आपके मन में प्रश्न है सर का उत्तर मिल जाएगा तो लिए ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते हैं।

PM internship scheme के बारे में

दोस्तों जैसा कि आपको भी पता है कि 2024 के बजट में निर्मला सीतारमण ने बहुत सारी योजनाओं के बारे में देश को बताई थी इस योजनाओं में से एक योजना का नाम म इंटर्नशिप योजना है। जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। दोस्तों आपने सुना होगा कि आज भारत के युवाओं के पास डिग्री तो बहुत सारा है। परंतु उनके पास रोजगार नहीं है। रोजगार न मिलने का कारण है कि हमारे देश के युवाओं के पास स्किल की भारी कमी है। दोस्तों हमारा पड़ोसी देश चीन एक समय हमसे भी गरीब हुआ करता था परंतु आज वह अपने देश के युवाओं को अच्छी स्किल देकर अपने आप को मैन्युफैक्चरिंग हब बना दिया है। दोस्तों आज पूरी दुनिया की सबसे सस्ती सामान चीन में बनती है और इसी के कारण आज चीन की इकोनॉमी हमसे तीन गुना ज्यादा बड़ी है।

PM Internship Scheme (PMIS)

पड़ोसी देश को देखकर भारत भी अपने युवाओं पर खर्च करना प्रारंभ कर दिया है और आपको भी पता है कि भारत में सरकारी पैसे के लिए लोग कितने उम्र आते हैं। इसका ताजा उदाहरण आपने जनधन खाता खुलवाने के वक्त देखा होगा लोग सरकारी पैसे लेने के लिए कितने लाइन में लगे होंगे तो फाइनली सरकार ने सोचा कि युवाओं को पैसे का लोभ देकर उन्हें स्किल सिखाएंगे। और जब बीच में पैसा आ गया तो स्किल की ऐसी की तैसी हम सब की बस यही डिमांड है कि आपको पैसे कैसे मिलेगा तो चलिए भाइयों सबसे पहले जानते हैं ।

PM internship program से पैसे कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा ?

दोस्तों फिलहाल सरकार बोल रही है कि हम आपको 4500 रुपए और कंपनी आपको ₹500 देगी कुल मिलाकर आपको ₹5000 हर महीने दिए जाएंगे। हम लोग बेरोजगार के लिए रिचार्ज का पैसा मिल जाए वही बहुत काफी है यहां तो ₹5000 देने की बात हो रही है वह भी अगर साल में बोला जाए तो ₹60000 और दोस्तों इतना ही नहीं सरकार ने अपनी पॉलिसी में का रखी है कि अगर आपको एमरजैंसी सिचुएशन आता है तो आपको अतिरिक्त ₹6000 की राशि मिलेगी।

अब लिए अपने दूसरे सवाल पर बढ़ते हैं कि पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है ?

दोस्तों पीएम इंटर्नशिप स्कीम एक ऐसा स्कीम है जिसमें आपको किसी कंपनी में जाकर काम सीखना होता है बस और कुछ नहीं इसके पीछे की वजह मैं आपको भारत और चीन की कहानी पहले ही बता दिया है अगर आप डिटेल में कहेंगे तो ब्लॉग पोस्ट भी लंबी हो जाएगी इसलिए बस इतना समझिए कि भारत के टॉप 500 कंपनी में आपको काम करने का अवसर मिलेगा।

वह कंपनी it, software विकास, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, गैस प्लास्टिक फैक्ट्री, कपड़ा, जूता, चप्पल, स्कूल बैग इत्यादि बनाने वाली कंपनी मीडिया हाउसेस शिक्षा कृषि अधिक किसी में भी आपको काम करने का अवसर मिलेगा।

PM internship scheme करने से क्या फायदा मिलेगा ?

तो मेरे भाई जो लोग दिल्ली मुंबई पुणे आदि शहरों में कमाने जाते हैं ना उनसे पूछो उनकी जिंदगी कैसे चलती है वे लोग 12-12 घंटे ड्यूटी करते हैं और फिर भी पैसे देने में उनके मालिक आनाकानी करते हैं कम से कम उसे यह बेहतर होगा कुल मिलाकर यह कहें कि अगर आपके पास एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट अगर सरकार दे देगी तो आप जहां भी जिस भी फील्ड में रहेंगे। आप कहीं भी इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी सैलरी डबल हो जाएगी।

मैं तो कहूंगा आप इसे अभी कर लीजिए नहीं तो बाद में बहुत पछताएगी क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है और हां दोस्त इसमें तुमको काम भी नहीं करना पड़ेगा ऐसा मत सोचना कि तुमको कंपनी कंपनी बोल रहे हैं इसका मतलब है कि तुमको काम करेगा जी नहीं बिल्कुल भी ऐसा बात नहीं है बस तुम्हारे जरूरी के लिए जितना है सिर्फ उतना ही तुमको करना होगा मेरा कहने का मतलब यह है कि अगर तुम कपड़ा फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर चुना है तो सिर्फ तुम्हें मशीन चलाने के लिए दिन में एक या दो घंटे बस मशीन कैसे चलाया जाता है इसे सीखने की जरूरत है बस इसके अलावा और तुम्हें कोई काम नहीं करना होगा।

PM internship scheme कितने दिन का कोर्स होगा।

तो मेरे भाई मैं आपको बता दूं कि आपका यह पीएम इंटर्नशिप स्कीम 12 महीने का ट्रेनिंग देने की बात करती है जिसके लिए आपको ₹60000 मिलते हैं और रहना खाना सब कुछ फ्री में भी सरकार उपलब्ध करवाती है।
एक मेरे भाई का मैसेज आया था कि क्या हम इस स्कीम को बीच में छोड़ सकते हैं कोई प्रॉब्लम तो नहीं ना होगा ?
मेरे भाई जब इसमें छुट्टी का प्रावधान है तो फिर इसे छोड़ना क्यों आप चाहे तो दिवाली में दुर्गा पूजा में होली में छठ में कभी भी घर आ सकते हैं इतना ही नहीं आप बीमारी का बहाना भी बना कर पूरे 2 महीने तक छुट्टी ले सकते हैं। तो मेरे भाई जब इतना कुछ सुविधा इसमें उपलब्ध है तो छोड़ने से क्या लाभ मिलेगा फिर भी मैं आपको बता दूं कि अगर इस स्कीम को आप बीच में छोड़ते हो तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे और ना ही इंटर्नशिप की सर्टिफिकेट मिलेगा और हां आगे चलकर दोबारा कभी भी इस तरह के योजना में आवेदन नहीं कर सकोगे।
चलिए बहुत सारे जवाब आपको दे दिए हमने अब समझते हैं कि

PM internship Program में आवेदन कैसे होगा और कौन-कौन इसका लाभ ले सकता है ?

  • दोस्तों सबसे पहले तो इस आवेदन करने के लिए आपको भारत का निवासी होना अति आवश्यक है मेरा कहने का तात्पर्य है कि वैसे लोग जो दूसरे देश से भारत में आकर बस गए हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • इसकी दूसरी शर्त यह है कि आपकी फैमिली में से किसी का भी सरकारी जॉब नहीं होना चाहिए।
  • इसकी तीसरी शर्त यह है कि आपके पारिवारिक आय 8 लाख से ऊपर नहीं होना चाहिए।

अगर इस योजना में आवेदन का दस्तावेज के बारे में बात की जाए तो

  • इसमें डॉक्यूमेंट आपको आधार कार्ड देने होंगे
  • मैट्रिक Inter BA B.sc .B.Tech इत्यादि में से कोई भी एक डिग्री आप दे सकते हैं।
  • इसका मतलब है कि कम से कम आपको मैट्रिक पास होना अति आवश्यक है।
  • एक फोटो देने होंगे और
  • एक रिज्यूम भी लगेगा
    अरे जो मतलब बायोडाटा अगर आपके पास नहीं है तो चिंता की बात नहीं है हमने लिंक निचे में दे दिए हैं आप अपने मोबाइल से बैठे-बैठे फ्री में अपना बायोडाटा बना सकते हैं।

How to apply for the PM internship scheme?

दोस्तों इस योजना में आवेदन हेतु आपको लिंक  दिया गया है उसे पर आप क्लिक करेंगे और register Now Button पर क्लिक करके अपनी बेसिक डीटेल्स भर देंगे।

इसमें ज्यादा कुछ नहीं आपसे मांगा गया है इसलिए मैं इस पर विशेष चर्चा नहीं कर रहा हूं क्योंकि इसमें आपको सिर्फ नाम पता-पिता का नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और एक रिज्यूम के बारे में आपसे पूछा जाएगा बस बेसिक डीटेल्स है आप खुद भर लीजिएगा अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।

अभी योजना के बारे में अंतिम सवाल के बारे में आपसे चर्चा करते हैं कि इसमें चयन कैसे होगा

दोस्तों अगर आप इसमें पहले से ही आवेदन कर चुके हैं तो अब आपका सिर्फ कंपनी में चयन होना बाकी है फिलहाल मैं आपको बता दूं कि आप अपना स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहे स्टेटस चेक करने के लिए भी लिंक डिस्क्रिप्शन में दे दिया गया है आप जाकर अपना स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहे कि आपको कंपनी अलॉटमेंट हुआ है या नहीं।

अगर इसमें चयन की बात किया जाए तो इसमें चयन होना भी अपने आप में एक चुनौती भरा कार्य है। जो फॉर्म को ठीक-ठीक से भरेगा जिसकी क्वालिफिकेशन अच्छी होगी जिसके पास एक्सपीरियंस होगा जो पढ़ा लिखा होगा समझदार होगा जाहिर सी बात है कि उसका सिलेक्शन बहुत जल्द होगा। परंतु फिर भी निराश नहीं होना है |

Yojna ka Nam :- PM Internship Scheme (PMIS)

About this scheme :- The PM Internship Scheme portal is designed to provide industry partners with an intuitive and efficient platform to manage internships and contribute to national skill development. Use this manual to ensure a seamless experience while navigating the portal, posting internships, managing candidates, and monitoring intern progress.

Organizer Indian Government
Department Ministry of Corporate Affairs
Launch of the scheme 12 October 2024
Objective of the scheme Providing internship opportunities to youth
Grant Amount 5000 per month during internship.
Registration Mode Online
Helpline No. 1800116090
Official Website pminternship.mca.gov.in
What is the eligibility for PM Internship Scheme?

Age: Youth aged between 21 to 24 years (as on last date of submission of application), belonging to Indian nationality, who are not in full-time employment and not engaged in full-time education. Candidates enrolled in online/distance learning programmes are eligible to apply.

Educational Qualification: Candidates who have passed high school, higher secondary school, have a certificate from ITI, diploma from a polytechnic institute, or have a degree in BA, BSc, BCom, BCA, BBA, BPharma etc. are eligible.

How to apply for the PM internship scheme step by step

  • To register online, open the official website pminternship.mca.gov.in, now you will see the option of Register Now on the home page, on which you have to click, after that carefully fill the required details and click on the submit button.
  • The selection of interns will be done through an objective, fair, socially inclusive and technology driven process. Eligible candidates will register on the PM Internship Portal pminternship.mca.gov.in, complete their profile, prepare their CV and submit their preferences from the list of available opportunities.
  • The shortlisting process will be based on the preferences of the candidates and the requirements posted by the companies. The shortlisting criteria are aimed at promoting diversity and social inclusiveness in the internship program. The portal uses tools to give representation to all sections of the population including SC, ST, OBC as well as Divyangs.
  • Depending on the number of offers for each internship, approximately double/triple the number of names, along with the candidates’ biodata, will be sent to the company for selection.
  • They will then select the candidates and offer them internships based on their respective selection criteria.
  • Candidates can apply for a maximum of 5 internship options, which can be selected based on their preferred location, sector, role and qualifications.

Important Links.

Register Now Click Here
Already Login Click Here
Download User Manual Click Here
Download Companies List Click Here
Official Webiste Click Here
Register for PW NSAT | Get up to 100% Scholarship| PWNSAT syllabus | Physics Wallah
Free Internet : इस कंपनी ने उड़ाई BSNL, Airtel, और Jio की निंद, Prime सब्सक्रिप्शन के साथ 3 महीने तक दे रही फ्री इंटरनेट
Who is the next heir of Tata ? टाटा कंपनी का उत्तराधिकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Scroll to Top