दोस्तों अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है कि आपका गाड़ी का e-Challan हो गया है या फिर आप कहीं चल रहे हैं और चलते-चलते ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी पर चालान कर दे तो आप अपने चालान की स्थिति को कैसे चेक करेंगे। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में यही बताया जाएगा कि आप अपने e-Challan Status Check को कैसे चेक करेंगे। e-Challan Check करने तथा जमा करने की क्या प्रक्रिया है। सारे बिंदुओं पर आज का यह चर्चा होने वाली है तो लिए इसे ध्यान से पढ़ने का प्रारंभ करते हैं। इससे पहले मैं अपना परिचय देता हूं। मेरा नाम है अमित राज अमृत ।
गाड़ी नंबर से चलन कैसे पता करें ?
दोस्तों आजकल ट्रैफिक पुलिस भी गाड़ी नंबर का सिर्फ फोटो खींचकर आपका चालान कर देती है तो आपको भी वही प्रक्रिया पालन करना है। गाड़ी नंबर से चालान पता करने के लिए आपको परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर मांगी गई जानकारी को भरकर आप अपने चालान के बारे में पता कर सकते हैं।
गाड़ी नंबर से e-Challan Status पता करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का उपयोग करें।
- सबसे पहले आप परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आप Vehicle Related Service बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने राज्य का नाम चुने।
- राज्य के नाम चुनने के बाद आपके पास RTO चुनने का ऑप्शन आएगा आप अपने नजदीकी जिला मुख्यालय या RTO को चुने।
- अब आप I accept to have read privacy policy button पर चेक करके proceed कर दें।
- नया पेज में आपके पास डैशबोर्ड खुलकर कुछ इस प्रकार से सामने आ जाएगा अब यहां आपको ई चालान स्टेटस चेक करना है।
इस प्रकार आप उपयुक्त प्रक्रियाओं को पालन करके आप अपने चलन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गाड़ी का चलन देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?
दोस्तों गाड़ी क्या चालान देखने के लिए वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन भर भर के पड़ी हुई है परंतु मैं आपको ऑफिशियल बातें बता रहा हूं कि परिवहन विभाग के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर ले।
E-Parivahan एक सरकारी प्लेटफार्म है। एक सरकारी एप्लीकेशन है जहां पर आपको चलन से संबंधित आपकी गाड़ी से संबंधित आपके ड्राइविंग से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सारी जानकारियां आपको ट्रांसपोर्ट से संबंधित मिल जाएगी। इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि आप सरकार के ऑफिशल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें और अपने समस्याओं का समाधानकरे।