भारत में पेपर लीक जैसी समस्या अपने हमेशा अच्छी होगी। कुछ लोग पेपर लिख करवाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं यह आपने कभी सोचा भी नहीं होगा अब एक नया मामला सामने आया है। बताया यह जा रहा है कि SSC CGL में 1 से 50 तक के रोल नंबर का ही रिजल्ट लगातार आया है इसका मतलब धांधली तो पक्का है।
आज इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको SSC में चल रही धोखाधड़ी की पोल खोलने वाला हूं आखिर क्या है इसके पीछे सच्चाई। आइए हर उन बारीकियां को नजर दौड़ने का प्रयास करते हैं जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
SUV BE-6: महिंद्रा को बदलना पड़ा अपने कारों का नाम | बिहार बोर्ड 2025 परीक्षा कार्यक्रम जारी: 12वीं और 10वीं परीक्षाओं की तिथियां |
SSC क्या है तथा इसके क्या काम है?
SSC (Staff Selection Commission) भारत सरकार का एक संगठन है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘B’ और ‘C’ कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। SSC का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाना है। SSC द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाएं निम्नलिखित हैं:
1. SSC CGL (Combined Graduate Level Exam) – यह परीक्षा स्नातक (Graduation) पास उम्मीदवारों के लिए होती है, और इसमें विभिन्न मंत्रालयों में अधिकारी (Officer) और सहायक (Assistant) पदों पर भर्ती की जाती है।
2. SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam) – यह परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है और इसमें विभिन्न विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), और अन्य सहायक पदों के लिए भर्ती की जाती है।
3. SSC JE (Junior Engineer Exam) – यह परीक्षा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए होती है, जो जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती होते हैं।
4. SSC GD Constable Exam – यह परीक्षा पुलिस बल (BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB) और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए होती है।
5. SSC MTS (Multi-Tasking Staff Exam) – यह परीक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में मल्टी-टास्किंग कर्मचारी की भर्ती होती है।
SSC CGL की परीक्षाएं हर साल आयोजित होती हैं, और चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (Tier 1 और Tier 2), और कभी-कभी साक्षात्कार या स्किल टेस्ट शामिल होता है।
#Ssc_Scam के सम्बंध में बच्चो ने क्या कहा ?
इस hastag के साथ बच्चो ने कहा , “#SSC #CGL में फर्जीवाड़े की लिस्ट बहुत लम्बी हो चुकी है।लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत और ईमानदारी के साथ आयोग द्वारा खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। SSC चेयरमैन को केंद्र सरकार बर्खास्त कर रिजल्ट में संशोधन कर दोबारा कट-ऑफ जारी करे। #Ssc_Scam #SSCCGL2024 #ssc_सुधार_करो #Ssc_Stop_Scam”
दरअसल छात्र यह हैशटैग को लगातार ट्विटर पर इसलिए ट्रेंड करवा रहे हैं ताकि सरकार जागृत हो। आपको पता है कि अब धरना प्रदर्शन करने का क्या अंजाम होता है पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर सड़क पर पिटती है। इसलिए छात्रों ने एक अनोखा उपाय लगाया है वह है ट्विटर ट्रेडिंग करवाने का। फिलहाल छात्र अभी सिर्फ ट्विटर और सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं परंतु आगे देखना होगा कि यह आंदोलन क्या रूप लेता है।
इस धांधली के क्या परिणाम निकल सकते हैं?
दोस्तों हमेशा से आंदोलन पर आंदोलन होता आ रहा है। कोई प्रभाव सरकारों को नहीं पड़ता है। मुझे लगता है कि यह प्रमुख #Ssc_Scam #SSCCGL2024 #ssc_सुधार_करो #Ssc_Stop_Scam जिससे बच्चों ने चला रखा है वह एक ने एक दिन शांत हो जाएगा। और परिणाम यही सीखी की जो इस देश में अमीर है वही राज करेगा।